रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- काशी पहुंचे पीएम मोदी
- वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज के लिए प्रस्थान किया
- पीएम के स्वागत में राज्यपाल सीएम समेत कई दिग्गज
PM Modi 50th Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, सबसे पहले पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, फिर वहां से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
पीएम के स्वागत में राज्यपाल सीएम समेत कई दिग्गज
पीएम के स्वागत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।
Immediately upon landing in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi received a detailed briefing from the Police Commissioner, Divisional Commissioner, and District Magistrate of Varanasi regarding the recent criminal rape incident in the city. He instructed them to take the… pic.twitter.com/85V2wSkfDw
— ANI (@ANI) April 11, 2025
पीएम जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज के लिए प्रस्थान किया। यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की ये जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में आयोजित है, पीएम मोदी को करीब 30 हजार से ज्यादा लोग पीएम मोदी को सुनने पँहुचे है। काशीवासियों को पीएम 3900 करोड़ की लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे कुछ लाभार्थियों संवाद और कुछ को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दे सकते है पीएम मोदी।
लोकार्पित होने वाली 1629.13 रुपये की 19 योजनाएं
1-जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण–345.12,
2- उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85,
3 -बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73,
4 -वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98,
5-रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79,
6-वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य -24.96,
7 -पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य–10.02,
8 – वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य–27.33,
9-वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55,
10 – रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य -10.55,
11 – रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य-4.18,
12 -राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य-10.60,
13 सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य-7.60,
14 -वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य–12.00,
15 – वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12,
16-वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य-9.34,
17 – 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली-493.97,
18 – 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर-428.74 और
19 – 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर-122.70 ।
शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में
1-लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण- 652.64,
2- वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41,
3-वाराणसी नगर में एम.एस.एम.ई. यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य- 154.71,
4- वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36,
5 -भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
6- मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
7 – काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66,
8-कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08,
9-हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62,
10-बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85,
11-पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य-76.42,
12-वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-10.60,
13-वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य–7.99,
14 -वाराणसी में थाना लालपुर पांडेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य -7.31,
15-वाराणसी में थाना बड़ागांव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-7.14,
16-वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य-25.00
17-वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य -12.00,
18 -शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य-6.15,
19 – भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र -9.26,
20-वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-12.60,
21- उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण-8.37,
22-वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य-30.50,
23-कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य-4.17,
24 -220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी-191.14 और
25-132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर-59.50
Meerut BJP Councilor: भाजपा पार्षद ने कूड़ा गाड़ी न आने पर कर्मचारियों पर चला दी गोली, हड़ताल पर सारे कर्मचारी
मेरठ के वार्ड-18 सरायकाजी में कूड़ा गाड़ी न पहुंचने पर भाजपा पार्षद रविंद्र कुमार ने नगर निगम के कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में एक ड्राइवर गोलीबद्ध हो गया, जबकि दूसरा कर्मचारी भगदड़ में घायल हुआ। कर्मचारियों ने पार्षद को पकड़कर पीटा और उसकी पिस्टल छीन ली। घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। पढ़ने के लिए क्लिक करें