Pithampur pipe Factory fire: धार जिले के पीथमपुर के उद्योग नगर स्थित एक पाइप फैक्ट्री में लगी को 9 घंटे बाद काबू कर लिया गया है। आग बुझाने में करीब 1 हजार लीटर फॉम, 12 फायर बिग्रेड का पानी और 25 डंपर रेत लगी। आग को फैलने से रोकने के लिए मिट्टी और रेत की दीवार भी बनाई गई थी। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।
शुक्रवार, 11 अप्रैल तड़के से आग लगी। सुबह तक प्रशासन पानी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशीश कर रहा है। पानी के 12 दमकल पहुंच चुके है, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। आग इतनी भीषण है कि धुआं दूर तक देखा जा रहा है। मौके पर एसडीआरएफ, एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर है। आग सेक्टर 3 की सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने कहा है कि आग शुक्रवार तड़के से लगी है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती हैं। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए हैं। इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं।
कंपनी के 3 हिस्से, एक की आग काबू
पीथमपुर की सिग्नेट पाइप कंपनी के 3 हिस्से है। जिसमें से एक हिस्से में लगी आग को काबू कर लिया गया है। बाकी दो हिस्सों में पानी और रेत डालकर लपटें बुझाने की कोशिश की जा रही हैं।

फैक्ट्री में कोई जनहानि सामने नहीं आई
एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी का कहना हैं कि फैक्ट्री की आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने के लिए धार, पीथमपुर, इंदौर, धरमपुरी सहित आसपास के फायर स्टेशन से दमकल बुलाए है।

50 मीटर तक झुलसाने वाली लपटों की आंच
ग्रामीणों के मुताबिक, आग रात करीब ढाई बजे से लगी है। लपटें देखने पर किसी ने पुलिस तो किसी ने फायर ब्रिगेड में आग की सूचना दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने आगे बढ़े, 50 मीटर तक झुलसाने वाली लपटों की आंच से दूर हो गए।
