हाइलाइट्स
-
बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फेयरवेल
-
बी फार्मा फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को विदाई
-
2021-2025 बैच के स्टूडेंट्स के लिए Adios Fiesta
Bansal College of Pharmacy Farewell: भोपाल के आनंद नगर में बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फेयरवेल हुआ। बी. फार्मा (2021-2025) 4th ईयर के स्टूडेंट्स को भावभीनी विदाई देने के लिए Adios Fiesta फेयरवेल रखा गया। फेयरवेल का आयोजन कॉलेज के 6वें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने बड़े उत्साह के साथ किया।
फेयरवेल में हुआ डांस, गाना, स्पीच
फेयरवेल प्रोग्राम BIST ऑडिटोरियम में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ। इसमें स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुति, मनोरंजक गतिविधि और भावनात्मक भाषणों के जरिये अपने सीनियर्स को विदाई दी।
अतिथियों ने स्टूडेंट्स को दी शुभकामनाएं

फेयरवेल में बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की बोर्ड मेंबर पूजा बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी संजय जैन, डॉ. सुरेन्द्र जैन (डायरेक्टर, ट्रूवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी), डॉ. बी.के. द्विवेदी (डायरेक्टर, BIRT/BIRTS), डॉ. दामोदर तिवारी (डायरेक्टर, BIST) और डॉ. दीप (डायरेक्टर, बंसल कॉलेज ऑफ नर्सिंग) मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
फेयरवेल के आखिर में पुरस्कार वितरण
फेयरवेल में सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स ने कई एक्टिविटी में हिस्सा लिया और प्रोग्राम को मनोरंजक बनाया। कार्यक्रम के आखिर में पुरस्कार वितरण हुआ।
सभी तस्वीरें – मोहम्मद औसाफ