राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई MP Congress के भविष्य की बात, PCC चीफ Jitu Patwari को मिला ये टास्क.!
गुजरात के अहमदाबाद में एआईसीसी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ.. इसमें कई फैसले लिए गए.. अधिवेशन में मप्र कांग्रेस को लेकर कई सुझाव और संगठन मजबूत करने को लेकर कई निर्देश भी हाईकमान की ओर से मिले.. पीसीसी को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काम करने का टारगेट दिया गया है… आपको बता दें कि, गुजरात और एमपी में एक साथ पंचायत और शहरी मोहल्ला कमेटी गठन करने का पायलेट प्रोजेक्ट चल रहा है… इस काम को सबसे पहले एमपी में पूरा करने का भरोसा प्रदेश के नेताओं ने दिया… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक मई में एमपी कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा…. जिसमें राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे… आपको बता दें कि, इस अधिवेशन में एमपी से कुल 93 डेलीगेट्स को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से करीब 86 लोग पहुंचे… अधिवेशन में जिला अध्यक्षों को और अधिक ताकतवर बनाने और संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने का प्रस्ताव पास किया गया… उधर एमपी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है… सूत्रों की मानों तो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में इस बार दलित, आदिवासी, ओबीसी, महिलाओं और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को मौका दिया जाएगा… फिलहाल एमपी में कांग्रेस के 72 संगठनात्मक जिले हैं.. जिसमें से 34 जिला अध्यक्ष सामान्य वर्ग से हैं… जबकि 6 पद खाली पड़े हैं..