Modi सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, Cabinet में इस योजना को मिली मंजूरी, जानें कैसे होगा फायदा.
9 मार्च बुधवार को नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा मिला… मीटिंग 3 ऐसे बड़े फैसले लिए गए. जिससे जनता से लेकर किसानों को राहत मिलेगी. कैबिनेट ने किसानों के लिए सिंचाई सिस्टम को आधुनिक बनाने की योजना को मंजूरी दी है. कृषि सिंचाई योजना से किसानों के पैदावार में इजाफा होगा… प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठख में कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट (M-CADWM) योजना के आधुनिकीकरण को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. इस उप-योजना के लिए 1600 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना का मकसद सिंचाई जल आपूर्ति नेटवर्क को आधुनिक बनाना है, जिससे नहरों या अन्य स्रोतों से किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचाया जा सके… इसके अलावा कैबिनेट बैठक में रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिली है. इन प्रोजेक्ट से उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच यातायात और बेहतर होगा साथ दूसरे प्रोजेक्ट से दिल्ली पंजाब के बीच ट्रैफिक को बेहतर किया जाएगा.