हाइलाइट्स:
- 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि बनी रह सकती है।
- सीएम योगी ने राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।
- फसलों के नुकसान की रिपोर्ट जारी करने को भी कहा गया।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी का असर बना हुआ है, वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति आगामी 13 अप्रैल तक बनी रह सकती है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ती दिख रही है। ओलावृष्टि, तेज बारिश और आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान हो सकता है। किसानों की चिंता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भी काम पर लगा दिया है।
UP Weather Update: सीएम योगी ने फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी
मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के चलते, सीएम योगी ने कहा- फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट शासन को जल्द से जल्द भेजी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। प्रदेश में बदलते मौसम ने जहां कुछ जिलों में गर्मी बढ़ा दी है, वहीं बारिश और ठंडी हवाओं ने अन्य क्षेत्रों में लोगों को राहत प्रदान की है।
UP Weather Update: अधिकारियों को तत्परता बरतने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं।
अयोध्या में मौसम ने ली करवट, किसानों की चिंता बढ़ी
रामनगरी अयोध्या में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई है। यहां गेहूं की कटाई और मड़ाई प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
UP Weather Update: राजधानी में गर्मी का प्रभाव
राजधानी लखनऊ में बुधवार को गर्मी का प्रभाव देखने को मिला, जहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, झांसी में सर्वाधिक तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रयागराज, फतेहपुर, आगरा, अलीगढ़, हमीरपुर, बांदा और बुलंदशहर जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को सुहावना बना दिया। तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ-साथ ओले गिरने की खबरें सामने आई हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
कानपुर में झमाझम बारिश
कानपुर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू होते ही मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग ने पहले ही वज्रपात और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था।
प्रदेश में तेज हवाएं और होगी बारिश
मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
UP: योगी सरकार से नाराज बीजेपी विधायक नंगे पैर भोपाल में MP की पूर्व सीएम उमा भारती से मिले, जानें फिर क्या हुआ
UP government BJP MLA Conflict: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से नाराज बीजेपी विधायक नंगे पैर बुधवार, 9 अप्रैल को भोपाल में पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती से मिलने पहुंचे। जहां बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी विधानसभा में 20 दिन पहले हुई घटना पर चर्चा की। पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक को मनाया और किसी भी तरह के विरोध से रोका दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..