बिहार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलने पहुंची.. महिला शिक्षक अभ्यर्थी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो मंत्री की कार पर लटककर गिड़गिड़ाते नजर आ रही हैं. इसके बाद भी मंत्री वहां से निकल लिए. . यह घटना उस समय हुई, जब मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद अपने दफ्तर से निकल रहे थे. अभ्यर्थियों का आरोप है कि मंत्री ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया और उनकी लिखित शिकायत को हाथ से फेंक दिया, जिसके बाद गुस्साई महिला अभ्यर्थी मंत्री जी की गाड़ी पर लटक गई.