सास ने दामाद को गिफ्ट किया था महंगा मोबाइल, रोज 20 घंटे फोन पर करते थे बात, गहने-पैसे लेकर फरार हुए!
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक गजब मामला सामने आया है.. यहां एक मां ने वो कर दिखाया, जो कोई कभी सोच भी नहीं सकता.. महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति से प्यार कर बैठी और जब बेटी की शादी की तारीख नजदीक आई, तो मां अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गई…मां ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल के दिन उसकी बेटी की शादी थी… इन दोनों के प्यार का जरिया बना एक महंगा स्मार्टफोन जो सास ने ही अपने दामाद को तोहफे में दिया था.. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे…. पूरा मामला मनोहरपुर गांव का है, जहां जितेंद्र कुमार नाम के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों एक साथ भागे हैं और घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए हैं…घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके थे और घर में शादी का माहौल था. लेकिन अचानक एक दिन उनकी पत्नी घर से गायब हो गई. पहले तो सभी ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी, लेकिन जब वह देर तक नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू हुई. इसी बीच यह भी पता चला कि जिस युवक से बेटी की शादी तय थी, वह भी अचानक गायब है. शक और गहरा हुआ. थोड़ी बहुत पूछताछ और मोबाइल डिटेल निकलवाने के बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई, पत्नी और होने वाला दामाद एक साथ फरार हो चुके थे.. वहीं इस घटना के बाद महिला की बेटी के अरमानों पर पानी फिर गया है.. उसने बिस्तर पकड़ लिया है.. बेटी का कहना है कि, जो गहने और पैसे लेकर मेरी मां और लड़का फरार हुए हैं, वो हमें वापस मिलना चाहिए.. अब वो लोग मरे या जिएं, हमें फर्क नहीं पड़ता.. इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है और उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात, और संपत्ति की चोरी जैसे गंभीर पहलू जुड़े हुए हैं.