गर्मी कहर बरपा रही है… भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए हर कोई अपनी प्यास बुझाना चाहता है… ऐसे में जहां पानी मिले… वहीं राहत मिल जाती है… आदमी तो कहीं भी जाकर पानी से अपनी प्यास बुझा लेते हैं… लेकिन बेजुबान जानवरों और पक्षियों को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ रही है… चाचौड़ा की ये तस्वीर यही बयां कर रही है… जहां बंदरों का झुंड टंकी में भरे पानी से अपनी प्यास बुझा रहा है तो वहीं एक कबूतर छत पर रखे बर्तनों में पानी की तलाश कर रहा है…