उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे,…. घोर कलियुग है भाई
दरअसल अलीगढ़ में एक युवती की शादी तये हुई, जिसके बाद उसकी मां ही बेटी के होने वाले पति से दिल लगा बैठी और जब बेटी की शादी की तारीख नज़दीक आई, तो मां अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गई, दामाद ने गिफ्ट में स्मार्टफोन दिया था जिसके बाद यह लव-कनेक्शन गहरा होता चला गया , दोनों एक दूसरे से 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे