Ratlam Ammonium Gas Leakage: रतलाम के जावरा शहर में मंगलवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आंटिया चौराहे के पास पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस लीक होते ही इलाके में तेज बदबू और आंखों में जलन जैसी शिकायतें सामने आने लगीं। फैक्ट्री में मौजूद श्रमिक डर के मारे इधर-उधर भाग खड़े हुए।
सीएसपी को भी हुआ असर, माता-पिता को भेजा अस्पताल

घटना के वक्त जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों पुलिस लाइन में टहल रहे थे। अचानक उनकी आंखों में आंसू और जलन महसूस हुई। पहले तो उन्हें लगा कि आसपास कुछ जल रहा है, लेकिन जैसे ही छोटे भाई का फोन आया और बताया कि माता-पिता की आंखों में भी जलन हो रही है, उन्हें तुरंत गैस रिसाव का अंदेशा हुआ। उन्होंने बिना देर किए माता-पिता को अस्पताल भिजवाया और पूरे पुलिस लाइन को खाली करा दिया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर एक्टिव
एसपी अमित कुमार, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय और थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं और गैस लीक हो रहे टैंक पर पानी का छिड़काव किया गया। आसपास के रिहायशी इलाकों में भी फायर लारियों से पानी डलवाया गया ताकि गैस का असर कम किया जा सके।
28-29 परिवारों को किया गया शिफ्ट
जावरा सीएसपी की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस लाइन में रह रहे करीब 28 से 29 परिवारों को तुरंत दूसरी सुरक्षित जगह भेजा गया। पुलिस ने सरकारी गाड़ियों से एनाउंसमेंट करवाया और लोगों को सतर्क रहने व जरूरत पड़ने पर घर खाली करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश पुलिस में 139 आरक्षकों के ट्रांसफर, सभी का स्वयं के व्यय पर तबादला, देखें पूरी लिस्ट
फैक्ट्री में बैठे मिले कुछ श्रमिक, हवा की दिशा ने बचाया
जब सीएसपी फैक्ट्री पहुंचे तो वहां 4 से 5 वर्कर बैठे मिले। हालांकि, हवा की दिशा विपरीत होने के कारण उन पर असर नहीं हुआ था। गैस लीक हो रहे टैंक को बंद कराया गया और फिर से पानी का छिड़काव कर स्थिति को कंट्रोल में लिया गया।
इंडस्ट्रीज़ विभाग और एक्सपर्ट टीम मौके पर
रात में ही रतलाम से इंडस्ट्रीज़ विभाग के अफसरों को बुलाया गया और सुबह उज्जैन से प्लांट शिफ्टिंग के लिए स्पेशल टीम पहुंचने वाली है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
एसडीएम का बयान- नहीं हुई कोई जनहानि
जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि समय पर एक्शन लेकर स्थिति को संभाल लिया गया। कुछ श्रमिकों को आंखों में जलन की शिकायत जरूर हुई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लोगों से अपील की गई है कि कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
यह भी पढ़ें- स्कूल में पार्टी, मारपीट, देरी पर 6 शिक्षक सस्पेंड, शर्मशार हरकत का छात्रों ने भी किया विरोध