हाइलाइट्स
- जैसीनगर में सेमाढ़ाना नायब तहसीलदार कार्यालय का मामला
- सागर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत पर जाल बिछाया
- बेटों में संपत्ति के बंटवारे के बाद नामांतरण करना था
Sagar Lokayukta action Babu : सागर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार, 8 अप्रैल को सागर के जैसीनगर तहसील स्थित सेमाढ़ाना नायब तहसीलदार कार्यालय के बाबू रमेश चढ़ार को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बाबू ने संपत्ति बंटवारा के बाद नामांतरण के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत आवेदन से सागर लोकायुक्त पुलिस तक पहुंची। कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
संपत्ति के नामांतरण के एजव में 5 हजार रुपए मांगे
दरअसल मुड़ी के ग्राम सिंगार के आवेदक हरिराम यादव ने अपने पुत्रों के बीच संपत्ति बंटवारा किया था। जिसके बाद उन्होंने नामांतरण के लिए आवेदन किया। नामांतरण आदेश जारी करने के ऐवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत के सत्यापन के लिए लोकायुक्त ने रिकार्डिंग कराई
बाबू के रिश्वत मांगने पर आवेदक हरिराम यादव की ओर से सागर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की गई। लोकायुक्त पुलिस ने सत्यापन के लिए आवेदक को दोबारा बाबू के पास भेजकर आडियो रिर्काडिंग करवाई, जिसमें शिकायत सही पाई गई।
ये भी पढ़े: MP News: पुलिस की तरह जांच एजेंसियों को देना होगी गिरफ्तारी की जानकारी, जानें कब से लागू होगा ये नियम
नायब तहसील कार्यालय में पुलिस ने बिछाया जाल
लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेने का प्लान तैयार किया। लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक से बाबू को 4 हजार रुपए रिश्वत के रुप में देने को कहा। मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने नायब तहसील कार्यालय के पास पूरा जाल बिछाया।
रिश्वत देते ही लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथ धरा
आवेदक ने जैसी ही बाबू रमेश चढ़ार को रिश्वत के 4 हजार रुपए दिए, लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत दबिश देकर बाबू को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में सागर लोकायुक्त के सात अधिकारी शामिल रहे।
आज का मुद्दा-‘गढ़’ में सक्रिय ‘नाथ’.. बनेगी बिगड़ी बात? क्या BJP की रणनीति ने बदली कांग्रेस की चाल?
2024 के रण में अपना किला गंवाने वाले कमलनाथ एक बार फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं…अपने गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ एक के बाद एक कार्यक्रम कर रहे हैं…जिनका असर भी देखने को मिल रहा है… हनुमान जयंती कार्यक्रम पर कमलनाथ और नकुलनाथ की पैनी नजर है…वहीं नाथ परिवार की सक्रियता पर सियासी शमशीरें भी खिंची हुई हैं…कुंभ से जुड़े कार्यक्रम और होली उत्सव के बाद अब एक बार फिर से नाथ परिवार हनुमान जयंती को बड़े भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है…