Amarjeet Bhagat: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों फिर से हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने एक बार फिर अपने चुटीले और सटीक अंदाज से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उनका निशाना बना है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) का संभावित मंत्रिमंडल विस्तार।
मूणत और चंद्राकर का नाम तो लिस्ट में ही नहीं
मीडिया से बातचीत के दौरान अमरजीत भगत ने साय सरकार के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को “झुनझुना” करार देते हुए कहा, “ये विस्तार नहीं, सिर्फ दिखावा है। असल में कुछ दिया ही नहीं जा रहा।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनके पुराने साथी राजेश मूणत (Rajesh Munat) और अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) का नाम तो लिस्ट में ही नहीं है। साथ ही चुटकी लेते हुए कहा, “अब नितिन नबीन आएंगे और झुनझुना बजायेंगे।”
बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का कोई मतलब नहीं
वहीं बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों (Dismissed B.Ed Assistant Teachers) के समर्थन में बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) द्वारा लिखे गए पत्र को अमरजीत भगत ने “पेपर बम” बताया।
उन्होंने कहा कि इस पत्र का कोई मतलब नहीं है क्योंकि सांसद का अपनी ही सरकार से कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा। भगत ने सवाल उठाया कि जो बहन-बेटियां (Women Teachers) आज जल रही हैं, उनकी सुध कौन लेगा? सिर्फ सत्ता के सुख के लिए गद्दी पर बैठना राजनीति नहीं है।
10 अप्रैल को हो सकता है साय मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें कि बीजेपी (BJP) के सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रही खबरों के अनुसार, साय मंत्रिमंडल (Sai Cabinet) का विस्तार 10 अप्रैल को हो सकता है। इस दौरान तीन नए मंत्री शपथ लेंगे और अलग-अलग वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक संसदीय सचिवों (Parliamentary Secretaries) और विधानसभा उपाध्यक्ष (Deputy Speaker) की भी नियुक्ति संभावित है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर: रायपुर में तापमान सबसे ज्यादा, इन जिलों में बारिश की हल्की उम्मीद