हाइलाइट्स
- संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क SIT के सामने हुए पेश
- 12 वकीलों के साथ पहुंचे थाने
- ड़काने वाले बयान दिए और कानून-व्यवस्था को चुनौती
Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी (SP) के संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (जियाउर्रहमान बर्क) आज विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पेश हुए। उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला?
26 जून को संभल में एक कार्यक्रम के दौरान बर्क के भाषण को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। उन पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और कानून-व्यवस्था को भंग करने का आरोप लगा। इसके बाद एसआईटी ने उन्हें तलब किया और आज वह 12 वकीलों की टीम के साथ थाने पहुंचे।
क्या कहा गया भाषण में?
आरोप है कि बर्क ने अपने भाषण में सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले बयान दिए और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली टिप्पणियां कीं।
क्या हुई कार्रवाई?
इसके बाद अब IPC की धारा 153A (साम्प्रदायिक दंगे भड़काना), 505 (जनता को भड़काना) और अन्य के तहत केस दर्ज हुआ है। एसआईटी ने जांच शुरू की और बर्क से पूछताछ की। उन्होंने आरोपों को राजनीतिक प्रताड़ना बताया और कहा कि वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। SIT जांच रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अगर आरोप साबित होते हैं, तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।
कुशीनगर: कृषक इंटर कॉलेज में शर्मनाक घटना, सहायक अध्यापक पर छात्रा के यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसने शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित कर दिया है। कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज के एक सहायक अध्यापक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें