नज़र हटी दुर्घटना घटी, यह मुहावरा तो अपने सुना ही होगा लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण मुजफ्फरनगर में बढ़ते वाहन चोरों के मामलों ने दिया है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में वाहन चोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप स्कवायर का है, जहां एक चोर ने महज 7 सेकेंड में रॉयल एनफील्ड बुलेट का लॉक तोड़कर उसे उड़ा लिया।ये पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।