CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिले के चार थानों और तीन चौकियों के प्रभारियों को बदला है। यह निर्णय विभागीय दक्षता बढ़ाने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
-
निरीक्षक चंद्रकांत साहू (Chandrakant Sahu) को कुरुद (Kurud) से स्थानांतरित कर अर्जुनी थाना (Arjuni Police Station) का नया प्रभारी बनाया गया है।
-
वहीं निरीक्षक राजेश जगत (Rajesh Jagat) को कुरुद थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही तीन चौकियों में भी बदलाव किया गया है। जिन चौकियों में प्रभारियों का बदलाव हुआ है, वहां विभागीय आदेश का पालन करते हुए चार्ज हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: दुर्ग में 6 साल की मासूम से दरिंदगी: आज प्रदेशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग