MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में गायों के चारे के लिए बढ़े हुए अनुदान से लेकर किसानों को राहत देने वाली सिंचाई योजनाओं तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
गायों के चारे पर दोगुना अनुदान!
पशुपालन विभाग ने बड़ा प्रस्ताव रखा है। अभी तक गायों के चारे के लिए सरकार 20 रुपए रोजाना देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 रुपए प्रतिदिन करने पर विचार हो रहा है।
अगर कैबिनेट इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे देती है, तो प्रदेश की गौशालाओं और गौपालकों को सीधा फायदा होगा। इससे गायों को बेहतर पोषण मिलेगा और उनकी सेहत में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें- LPG Gas Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस के दाम भी बढ़े, सरकार ने 50 रुपये किया महंगा
किसानों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
कैबिनेट में आज कुछ नई सिंचाई योजनाओं पर भी मुहर लग सकती है। इन योजनाओं से किसानों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी और खेती की पैदावार बढ़ेगी। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में सिंचाई की सुविधा बेहतर हो और किसान आत्मनिर्भर बनें।
सहकारिता विभाग की बैठक
कैबिनेट बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत गठित समिति की बैठक भी होगी। इसमें सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।
क्या होगा असर?
- गौशालाओं को मिलेगा फायदा, गायों को बेहतर खुराक।
- किसानों की सिंचाई समस्या हल होगी, खेती की पैदावार बढ़ेगी।
- सहकारिता योजनाओं को मिलेगी गति, ग्रामीण विकास को बढ़ावा।
- आज के फैसले प्रदेश के किसानों, पशुपालकों और सहकारिता से जुड़े लोगों के लिए बड़े बदलाव ला सकते हैं। देखते हैं कैबिनेट क्या-क्या ऐलान करती है!
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पूर्व स्पीकर ने गंवाई थी जान, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने की थी सर्जरी, तब भी मचा था बवाल