हाइलाइट्स
-
गाजीपुर में रिश्वतखोर SI अरेस्ट
-
वाराणसी एंटी करप्शन टीम का एक्शन
-
मारपीट के मामले में मांग रहा था 10 हजार रिश्वत
रिपोर्ट – पवन मिश्रा
Ghazipur Rishwat: गाजीपुर में वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने रेवतीपुर थाने के SI लल्लन यादव को रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। जमीनी विवाद में SI लल्लन यादव ने रिपोर्ट भेजने के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे। कल्याणपुर के नंदलाल यादव ने वाराणसी एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी।
रिश्वत नहीं देने पर दी थी धमकी
फरियादी ने बताया कि 28 फरवरी को उनके पट्टीदार के साथ जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी। इस संबंध में 7 मार्च को उन्होंने गाजीपुर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। दरोगा लल्लन यादव ने इस मामले की रिपोर्ट भेजने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। उन्होंने धमकी दी थी कि रिश्वत नहीं देने पर वो उल्टी रिपोर्ट भेज देंगे। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया
देवरिया के रहने वाले हैं रिश्वतखोर SI
आरोपी दरोगा देवरिया का रहने वाला है। वो 1991 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। 2024 में उसे उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला था। जुलाई 2024 से वो रेवतीपुर थाने में तैनात है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
महंगाई का झटका: रसोई गैस के दाम बढ़े, 50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें कब से लागू होगी नई कीमत
LPG Gas Cylinder Price Hike: सोमवार को आम जनता को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब 14 किलोग्राम वाला LPG गैस सिलेंडर आपको 50 रुपये महंगा पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…