बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं. महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महराज के दर्शन के लिए पहुंचे, पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की और बागेश्वर महाराज व सेवादारों ने बॉलिंग और फील्डिंग की. इसके बाद बागेश्वर महाराज ने भी वीरेंद्र सहवाग की बॉलिंग में जमकर शॉट्स लगाए. आगे बढ़-बढ़कर बागेश्वर महाराज ने सहगाव की गेंद पर चौके-छक्के जड़े. उनका सहवाग के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.