रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
Vinay Shankar Tiwari ED Arrested: गोरखपुर से चिल्लूपार सीट के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय शंकर तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बैंक धोखाधड़ी के गंभीर मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई देश के कई शहरों में एक साथ हुई तड़के छापेमारी के बाद सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
10 ठिकानों पर एक साथ रेड
ईडी ने सोमवार सुबह गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई समेत देशभर के करीब 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इन छापों के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए, जिनके आधार पर पूर्व विधायक को हिरासत में लिया गया। तिवारी के साथ-साथ उनकी कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है।
₹1129 करोड़ की क्रेडिट सुविधा और ₹754 करोड़ का बैंक फ्रॉड
ईडी की जांच में सामने आया कि गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1129.44 करोड़ रुपए की बैंक क्रेडिट सुविधा ली थी, जिसे अन्य शेल कंपनियों में डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्रॉड कुल 7 बैंकों के कंसोर्टियम को करीब ₹754.24 करोड़ का नुकसान पहुंचा गया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मामला सुनियोजित वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा उदाहरण है।
पहले ही हो चुकी है ₹72 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी ने नवंबर 2023 में ही विनय शंकर तिवारी की करीब ₹72 करोड़ की संपत्तियां जब्त की थीं। इन संपत्तियों में कृषि भूमि, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और आवासीय फ्लैट शामिल हैं। अब एजेंसी इस मामले में जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।
स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं विनय शंकर तिवारी
विनय शंकर तिवारी बाहुबली और पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं और पूर्वांचल की राजनीति में एक समय पर प्रभावशाली चेहरा माने जाते रहे हैं। लेकिन अब बैंक फ्रॉड जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तारी से उनका राजनीतिक करियर संकट में नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी
समाजवादी पार्टी पर भी बढ़ा दबाव
इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी की छवि पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि चुनावी सीजन के आसपास ईडी की इस तरह की कार्रवाइयों को विपक्ष द्वारा अक्सर राजनीतिक बदले की भावना से जोड़कर देखा जाता रहा है। हालांकि, इस मामले में सामने आए आंकड़े और दस्तावेज इसे एक आर्थिक अपराध के रूप में और अधिक गंभीर बना देते हैं।
अब सबकी नजरें ईडी द्वारा तैयार की जा रही चार्जशीट और आगामी कोर्ट कार्यवाही पर टिकी हैं। अगर आरोप साबित होते हैं, तो यह मामला देश की उन गिनी-चुनी राजनैतिक हस्तियों में शामिल हो जाएगा, जो इतने बड़े आर्थिक घोटाले में शामिल पाए गए हैं।
विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की रेड, ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया
ED Raids Ex-BSP MLA: पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास पर पड़ी ईडी के रेड पड़ी है,सुबह सोमवार की सुबह 6 बजे ईडी की टीम गोरखपुर के धर्मशाला स्थित उनके आवास पर पहुंची और लगभग 12.30 बजे टीम कुछ हम दस्तावेज लेकर उनके आवास से रवाना हो गई है। करोड़ों रुपए के बैंक फ्राड के मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..