हाइलाइट्स
-
घरेलू गैस सिलेंडर महंगा
-
50 रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर
-
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी
LPG Gas Cylinder Price Hike: सोमवार को आम जनता को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब 14 किलोग्राम वाला LPG गैस सिलेंडर आपको 50 रुपये महंगा पड़ेगा।
803 की जगह 853 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद अब आपको 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे। LPG गैस सिलेंडर की नई कीमतें कल से ही लागू होंगी।
‘मजबूरी में बढ़ाने पड़े दाम’
#WATCH दिल्ली | केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "प्रति सिलेंडर 50 रुपये की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थी के लिए होगी और गैर-उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी। हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यह… https://t.co/tHQkU4F5MF pic.twitter.com/04dHb0fRfy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि भारत में हमने अब तक दाम काफी हद तक काबू में रखे थे। लेकिन अब मजबूरी में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करनी पड़ी है।
उज्ज्वला योजना का सिलेंडर भी महंगा
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए भी होगी। 15-30 दिनों बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।
MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया विरोध
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की क़ीमत 858.50 रुपये हो जाएगी।
देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्ज़ियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महँगा है।… pic.twitter.com/rR32bs5Gxh
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2025
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपये हो जाएगी। देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है।
‘महंगाई से राहत की बजाय सिलेंडर के दाम बढ़ाए’
अलग-अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है।
ये खबर भी पढ़ें: गूगल की ये सेटिंग्स ऐसे करें ऑफ नहीं तो information हो जाएगी लीक
‘यह जन विरोधी कदम’
MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए। मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे-धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। यह पूरी तरह से जन विरोधी कदम है।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
CG Petrol Price: छत्तीसगढ़ के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। दो रुपए की एक्साइज ड्यूटी (CG Petrol Price) बढ़ाने से छत्तीसगढ़ के लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इसको लेकर तेल कंपनियों ने भी बड़ा ऐलान किया है। वहीं आम जनता को लेकर केंद्र ने भी बड़ी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…