CG 5th-8th Board Result Date: छत्तीसगढ़ में इस बार बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा आयोजित की गई है। इन परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी आज यानी 7 अप्रैल से शुरू हो गया है। 7 अप्रैल से 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो गई। इनकी जांच 15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
मालूम हो कि पिछले करीब 12 साल बाद 5वीं और 8वीं कक्षाओं (CG 5th-8th Board Result Date) के लिए केंद्रीकृत मूल्यांकन व्यवस्था लागू की गई है। राज्य के रायपुर जिले के चार ब्लॉकों (धरसींवा, तिल्दा, अभनपुर, आरंग) में कुल 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां कॉपियों की जांच की जा रही है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी कॉपियों की जांच की जा रही है।
रायपुर जिले में क्या है स्थिति
रायपुर जिले की बात करें तो यहां 5वीं कक्षा की 26,584 कॉपियाँ जांच (CG 5th-8th Board Result Date) के लिए भेजी गई है। वहीं 8वीं कक्षा की 28,232 कॉपियाँ चेक होंगी। इन कॉपियों की जांच 15 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी महीने पूरे प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया जाएगा।
इस बार प्रमोशन, अगले साल नहीं मिलेगा
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा केंद्र सरकार की “नो डिटेंशन पॉलिसी” इस बार प्रदेश में लागू नहीं है, यानी फेल छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। इसके बाद भी वह सप्लीमेंट्री में भी फेल हो जाता है तो उसको फेल (CG 5th-8th Board Result Date) नहीं किया जाएगा। पिछले साल की तरह अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इस नियम को लागू कर दिया जाएगा, इसके बाद इन कक्षाओं में भी छात्र फेल हो सकेंगे।
एक दिन में 80 रुपए कमा सकेंगे शिक्षक
कक्षा 5वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करने पर शिक्षक (CG 5th-8th Board Result Date) को एक कॉपी पर 2 रुपए मिलेंगे। जबकि 8वीं की एक कॉपी पर 3 रुपए दिए जाएंगे। वहीं एक दिन में एक शिक्षक को अधिकतम 40 कॉपियों की जांच करने की अनुमति रहेगी। यानी की एक दिन में कम से कम एक शिक्षक 80 रुपए कमा सकेंगे। वहीं 8वीं की कॉपी जांचने वाले शिक्षक एक दिन में 120 रुपए कमा सकेंगे। इन कॉपियों का मूल्याकांन सिर्फ 5वीं और 8वीं पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही काम दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इन वजहों से वापस लौटता है कैंसर !
कब आएगा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में इस समय कॉपियों (CG 5th-8th Board Result Date) की जांच की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है। इसकी शुरुआत आज यानी 7 अप्रैल से हो गई है। इन कॉपियों के मूल्याकंन का काम 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। जबकि 28 अप्रैल तक मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएगी। वहीं 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। प्रदेश में रिजल्ट लगभग एक साथ ही घोषित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Petrol Price: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, छत्तीसगढ़ में दाम बढ़ेंगे या घटेंगे जानें!