CG Petrol Price: छत्तीसगढ़ के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। दो रुपए की एक्साइज ड्यूटी (CG Petrol Price) बढ़ाने से छत्तीसगढ़ के लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इसको लेकर तेल कंपनियों ने भी बड़ा ऐलान किया है। वहीं आम जनता को लेकर केंद्र ने भी बड़ी जानकारी दी है।
इधर एक सप्ताह पहले ही विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल (CG Petrol Price) पर वैट कर करके एक रुपए दाम कम किया था। इससे प्रदेश के आम लोगों को काफी राहत मिली है। इसको लेकर विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ऐलान किया था। जिसे एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है।
प्रदेश के लोगों की चिंता पर लगा विराम
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही पेट्रोल और डीजल में वैट की राहत मिलती रहेगी। केंद्र सरकार के द्वारा जो एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए लगाई गई है, उसका असर आम जनता पर नहीं होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इसका ऐलान कुद प्रदेशों में तेल सप्लाई करने वाली कंपनियों के द्वारा किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Hike : सरकार ने फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई, पेट्रोल-डीजल जल्द होंगे महंगे
छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल के डीजल भाव
छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल 2025 को औसत 94.28 रुपए प्रति लीटर डीजल (CG Petrol Price) के रेट रहे हैं। आज रात 12 बजे से यानी 8 अप्रैल से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लग जाएगी। हालांकि डीजल के दाम प्रदेश में नहीं बढ़ेंगे। इससे प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।
7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम
छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को औसत 100.33 रुपये प्रति लीटर रेट (CG Petrol Price) रहे हैं। इधर केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए बढ़ा दी है। हालांकि इसका असर प्रदेश में नहीं होगा। प्रदेश में पहले से तय पेट्रोल के दाम ही रहेंगे। इससे प्रदेश की जनता के चेहरों पर खुशी है।
ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इन वजहों से वापस लौटता है कैंसर !