RSS प्रमुख से पूछा गया क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं, मोहन भागवत ने रखी शर्त
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के 4 दिवसीय दौरे पर थे…जहां से उनका एक बयान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है…मोहन भागवत लाजपत नगर कॉलोनी में RSS की एक शाखा पर पहुंचे थे…जहां उनसे पूछा गया कि क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं…इस पर संघ प्रमुख ने कहा…’ RSS में सभी भारतीयों का स्वागत है, लेकिन इसके लिए एकमात्र शर्त यह है कि शाखा में शामिल होने के लिए आने वाले हर व्यक्ति को भारत माता की जय का नारा बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए… भगवा झंडा के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए…