हाइलाइट्स
- घराती, बराती आपस में भिड़े
- मूवी जैसा सीन हुआ क्रिएट
- जूता चुराई में डायरेक्ट 50 हजार की मांग
Bijnor Juta Churai Rasam: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के दौरान जूता चुराई को लेकर ऐसा बवाल मचा कि झगड़े के बाद मारपीट और पुलिस थाने तक मामला जा पहुंचा। बारात देहरादून से उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आई थी। यहां दूल्हा बने साबिर धूमधाम से निकाह करने आए। जूता चुराई के दौरान साली ने 50 हजार रुपये की मांग की, जिसपर 5 हजार देने पर किसी ने भिखारी कह दिया।
यह है पूरा मामला
दरअसल, देहरादून के चकरौता के रहने वाले मोहम्मद साबिर की बारात बिजनौर के गढ़मलपुर पहुंची थी। पूरा माहौल जबरदस्त था। पूरा डीजे, घोड़ी, और पूरे गाजे के साथ बारात दरवाजे पर पहुंची और फिर बारात दरवाजे पर पहुंचने के साथ सारे रिवाज निभाए जाने लगे, इसके बाद बारी आती है जूता चुराई के रस्म की, यहीं से शुरू हुआ महाभारत।
यह भी पढे़ें: ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी
जूते चुराए और बदले में सीधे 50 हजार रुपये की मांग
दूल्हे की साली ने सारे रस्मों को निभाते हुए दूल्हे के जूते चुराए और बदले में सीधे 50 हजार रुपये की मांग कर दी, मगर दूल्हे ने ये कहा कि नहीं मैं 50 हजार नहीं बल्कि 5 हजार रूपए दूंगा 5 हजार रुपये में ही निपटा लो! इतने में साली को बात खराब लगने लगी और कहा कि ‘बिजनौर से हम’ फिर बहस होने लगी, बहस इतनी बढ़ गई कि बात लाठी जूते और मारपीट तक पहुंच गई।
महिलाओं ने दूल्हे को कहा ‘भिखारी’
गौरतलब है दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ बोल दिया, दूल्हे के घर वाले भी कम नहीं थे उन्होंने भी बोल दिया कि हमें बेटी नहीं, पैसे चाहिए थे क्या? बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक जा पहुंची। लाठी-डंडे चले, कमरों में बारातियों को बंद कर दिया गया। माहौल ऐसा बन गया जैसे कोई पुराना क्राइम शो शूट हो रहा हो।
UP Weather Heatvave Alert: यूपी में लू का कहर, 10 जिलों में पारा 40°C पार, अस्पतालों में बनाए जा रहे ‘कोल्ड रूम’
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। राज्य के 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने लू (हीट वेव) की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें