हाइलाइट्स
- गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी
- 14 महीने में दूसरी बार ED की छापेमारी
- गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने 1129.44 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट ली
Gorakhpur ED Raid: उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र और बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनय शंकर के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की है। गोरखपुर, लखनऊ और मुंबई समेत गंगोत्री इंटरप्राइजेज के 10 दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।
कंपनी के करीब 10 जगहों पर सर्च
जानकारी के मुताबिक, गंगोत्तरी इंटरप्राइजेज कंपनी के करीब 10 जगहों पर सर्च की जा रही है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को भी ईडी की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की थी। मामला करीब 700 करोड़ के बैंक घोटाले का बताया जा रहा है। पूर्वांचल में तिवारी का हाता के नाम से मशहूर उनके आवास पर सुबह 9 बजे करीब ईडी की टीमें पहुंची। ईडी ने 17 नवंबर 2023 को विनय शंकर और उनके परिवार की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया था।
1129.44 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट ली
बैंकों की शिकायत पर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था, 14 महीने में दूसरी बार ED की छापेमारी हुई है। एड के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटरो, निर्देश और गारंटी ने मिलकर 754 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट को धोखाधड़ी करके हड़प लिया था, बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंकों के गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने 1129.44 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट ली थी। ED अपडेट सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विनय शंकर तिवारी के घर के अंदर मोबाइल, कंप्यूटर लैपटॉप समेत दस्तावेजों की कर रही है जांच, घर के अंदर से कैश मिला है।
गोरखपुर और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त
बता दें कि साल 2023 में ही राजधानी लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय तिवारी की महराजगंज, गोरखपुर और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें, व्यवसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड कृषि योग्य भूमि आदि शामिल हैं। इसके साथ ही एक और जानकारी सामने आ रही है कि विनय शंकर तिवारी के घर पर चाभी बनाने वाले को बुलाया गया है, इसके साथ ही प्रिंटर और बैक के साथ ED कर्मचारी घर के अंदर जाते दिखाई दिए हैं।
UP Weather Heatvave Alert: यूपी में लू का कहर, 10 जिलों में पारा 40°C पार, अस्पतालों में बनाए जा रहे ‘कोल्ड रूम’
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। राज्य के 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने लू (हीट वेव) की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें