CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। जहां बस्तर संभाग में आज बारिश के आसार हैं तो वहीं रायपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा आज 7 अप्रैल को रह सकता है। इसी के साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मौसम ड्राई बना हुआ है। वहीं कुछ इलाकों में गर्मी हवाएं चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में प्रदेश (CG Weather Update) में फिर से मौसम में बदलाव होगा और कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इससे कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है। हालांकि यह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। फिर से प्रदेश में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी और भीषण गर्मी का पूरे प्रदेश में अहसास होने लगेगा।
ट्रफ लाइन का छत्तीसगढ़ में भी असर
रायपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अचानक (CG Weather Update) से बदले मौसम का मुख्य कारण पूर्वी भारत और बंगाल की खाड़ी में एक्टिव प्रणाली है। एक चक्रवातीय हवा का दबाव और एक द्रोणिका (ट्रफ) पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, जो मौसम में उतार-चढ़ाव ला सकती है। इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम और अधिक अस्थिर हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: World Health Day 2025: ये छोटी-छोटी आदतें बदल सकती हैं आपकी जिंदगी, मेंटली और फिजिकली रहेंगे फिट
तापमान में भी बार-बार होगा बदलाव
7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 8 अप्रैल से दक्षिणी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। रायपुर में 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। बिलासपुर में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय (CG Weather Update) को प्रभावित कर सकता है, जिसका अप्रत्यक्ष असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि प्रदेश में अभी कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बचपन में मोटापे से बचाव: स्वस्थ वजन के लिए हार्वर्ड विशेषज्ञों के सुझाव ये 6 आसान उपाय, पेरेंट्स ध्यान में रखें ये बातें