Bijapur Naxalite Arrest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बसागुड़ा थाना (Basaguda Police Station) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने एक बड़े नक्सली को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़ा गया नक्सली कोई आम सदस्य नहीं, बल्कि भाकपा (माओवादी) (CPI-Maoist) संगठन के प्लाटून नंबर 09 का सक्रिय सदस्य और पीपीसीएम (PPCM – Platoon Party Committee Member) था, जिसका नाम बारसे जोगा (Barse Joga) है।
पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोचा
ASP चंद्रकांत गौवर्ना (ASP Chandrakant Gawarna) ने बताया कि यह नक्सली थाना बसागुड़ा और उसूर क्षेत्र के अंतर्गत चार से ज्यादा बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।
माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता उस समय मिली जब सुरक्षा बलों को चिलकापल्ली (Chilkapalli) के जंगल में बारसे जोगा के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कोबरा और बसागुड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
इस गिरफ्तारी को माओवादियों के लिए बड़ा झटका मान रही पुलिस
गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत ₹5 लाख का इनाम (Reward of ₹5 Lakh) घोषित था। उसके पास से जो सामग्री बरामद की गई, उसमें टिफिन बम (Tiffin Bomb), डेटोनेटर (Detonator), कार्डेक्स वायर (Cordex Wire), इलेक्ट्रिक वायर (Electric Wire), माओवादी साहित्य (Maoist Literature) और लोहे का चाकू (Iron Knife Weapon) शामिल है।
पुलिस इस गिरफ्तारी को माओवादियों के नेटवर्क पर बड़ा झटका मान रही है। अधिकारी इसे बीजापुर जिले में शांति बहाल करने की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं। यह गिरफ्तारी आने वाले समय में अन्य माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने में भी मददगार साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग: कोच से उठता धुआं देख मची अफरा-तफरी, उज्जैन के तराना की घटना
यह भी पढ़ें: रायपुर के श्री शिवम शोरूम में चोरी का खुलासा: कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, 16.89 लाख रुपये नकद बरामद