Pamban Bridge के उद्घाटन के लिए रामेश्वरम पहुंचे PM Modi, व्हाइट मुंडू- शर्ट में आए नजर
जैसा देश, वैसा भेष। इस कहावत का सटीक उदाहरण हमारे देश के प्रधानमंत्री ने दिया है। दरअसल, जब प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले वर्टिकल पांबन ब्रिज का उद्घाटन करने रामेश्वरम पहुंचे, तो वह पूरी तरह से तमिलियन लुक में नजर आए। सफेद मुंडू और शर्ट में उनके इस लुक ने यह साबित कर दिया कि हमारे प्रधानमंत्री न केवल देश की विविधता का सम्मान करते हैं, बल्कि हर संस्कृति और परंपरा को अपना दिल से सम्मान भी देते हैं। यह उनका एक और कदम था, जो हमारे देश की एकता और विविधता की मिसाल पेश करता है।”