SRH vs GT Pitch Report IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।
जहां एक ओर हैदराबाद की टीम लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है, वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीतकर बेहतर लय पकड़ी है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन है भारी?
IPL इतिहास में अब तक SRH और GT के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से:
- GT ने 3 मैच जीते हैं
- SRH ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है
- 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है
- GT का हाईएस्ट स्कोर: 199 रन
- SRH का हाईएस्ट स्कोर: 195 रन
- SRH का न्यूनतम स्कोर बनाम GT: 154 रन
इन आंकड़ों से साफ है कि हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में GT का पलड़ा भारी है।
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। इस पिच पर इस सीजन के दूसरे ही मैच में SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान ने भी उसी मुकाबले में 240 रन बना दिए थे।
अब तक इस पिच पर:
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम: 35 बार विजेता
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम: 42 बार विजेता
- औसत पहली पारी स्कोर: 162 रन
मैच की प्रगति के साथ स्पिनर्स को मदद मिलती है, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग का लाभ मिल सकता है। लेकिन कुल मिलाकर, यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है।
कैसा रहेगा मौसम? (Weather Report)
हैदराबाद में मौसम साफ रहने की संभावना है। फैंस राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि बारिश के खलल की कोई संभावना नहीं है।
- अधिकतम तापमान: 37°C
- न्यूनतम तापमान: 26°C
- आर्द्रता: मध्यम
- बारिश की संभावना: 0%
दर्शक स्टेडियम और टीवी दोनों पर पूरा मैच देखने का मज़ा उठा पाएंगे।
मैच प्रेडिक्शन: किसका पलड़ा भारी?
SRH के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा है। यदि वे इस मैच में हारते हैं, तो लगातार 4 हार के साथ उनका आत्मविश्वास बुरी तरह हिल सकता है। वहीं GT जीत के साथ अपनी टॉप 4 की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। GT की बल्लेबाज़ी और बॉलिंग दोनों संतुलित नजर आ रही हैं, जबकि SRH को अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की जरूरत है, खासकर टॉप ऑर्डर से।
अगर SRH टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करती है और 190+ का स्कोर बनाती है तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है। लेकिन GT की बेहतर फॉर्म और संतुलित टीम को देखते हुए गुजरात को फेवरेट माना जा सकता है।
संभावित प्लेइंग 11
SRH: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नितीश रेड्डी, कमिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह
GT: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा
ये भी पढ़ें: SRH vs GT IPL 2025 Dream11: हैदराबाद की धरती पर होगा भिड़ंत, जानें ड्रीम11 टीम, रिकॉर्ड्स और संभावित प्लेइंग 11