हाइलाइट्स
- प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 7 और 8 अप्रैल को मिलेगा आखिरी मौका
- परीक्षा 17 जिलों के 8300 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित
- परीक्षाओं के लिए 7 और 8 अप्रैल 2025 को अंतिम मौका देने का निर्णय
UP Board practical Exam Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने इंटरमीडिएट की छूटी हुई प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 7 और 8 अप्रैल 2025 को अंतिम मौका देने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 17 जिलों के 8300 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए आखिरी मौका
परीक्षा तिथियां: 7 और 8 अप्रैल 2025 (अंतिम अवसर)
प्रमुख परीक्षा केंद्र: मेरठ का PMShri राजकीय इंटर कॉलेज
कुल पात्र छात्र: 17 जिलों के 8300 परीक्षार्थी
किन जिलों के छात्र शामिल होंगे?
मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों के वे छात्र जो विभिन्न कारणों से प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
परीक्षा व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पात्र छात्रों को सूचित करें। प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी है कि यदि कोई छात्र इस अवसर का भी लाभ नहीं उठाता है, तो संबंधित स्कूल प्रशासन जवाबदेह होगा।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri CM Yogi: कन्या पूजन करने CM योगी पहुंचे गोरखपुर, कन्याओं के पांव पखारे- बटुक भी रहे मौजूद
परीक्षाएं कब हुईं और कितने छात्रों ने दी?
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 54.37 लाख छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 27.32 लाख छात्र 10वीं कक्षा के और 27.05 लाख छात्र 12वीं कक्षा के थे।
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जोरों पर
बोर्ड के अनुसार, 2.96 करोड़ से ज्यादा आंसरशीट्स की जांच की जा रही है। इसके लिए 1,34,723 परीक्षकों को लगाया गया है। कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 13 अप्रैल 2025 तक पूरी हो सकती है, जिसके तुरंत बाद परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
UP Board 10th और 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने का तरीका:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – upmsp.edu.in या upresults.nic.in
- लिंक चुनें – “UP Board High School (10th) Result 2025”
- जानकारी भरें – अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें
- रिजल्ट देखें – स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा
- डाउनलोड करें – रिजल्ट को PDF में सेव कर लें या प्रिंट निकालें
12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने का तरीका:
- वेबसाइट खोलें – upmsp.edu.in या upresults.nic.in
- लिंक पर क्लिक करें – “UP Board Intermediate (12th) Result 2025”
- विवरण दर्ज करें – रोल नंबर और DOB भरें
- रिजल्ट देखें – आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
- सेव करें – भविष्य के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट लेकर रखें
रिजल्ट के बाद क्या करें?
- रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन: अगर छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं तो रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पूरक परीक्षा (Supplementary Exam): फेल होने पर छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- रिजल्ट से जुड़ी सभी ताज़ा अपडेट्स के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।
Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या
राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का दुर्लभ और ऐतिहासिक संयोग बना और रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक लगाया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें