अयोध्या : रामनवमी पर राम मंदिर के बाहर लगी लंबी कतारें, श्रद्धालुओं पर वॉटर ड्रोन से हुआ सरयू जल का छिड़काव
प्रभु राम के जन्मोत्सव की धूम पूरी अयोध्या में देखी जा रही है.. राम की नगरी में तकनीक और धार्मिकता का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है. पहली बार, अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर ड्रोन के जरिए सरयू जल से राम भक्तों को पवित्र किया जा रहा है. यह ड्रोन सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत खास माना जा रहा है. खास बात यह है कि जिस ड्रोन से राम भक्तों पर सरयू जल की बारिश की जा रही है, उस पर जय श्री राम का नाम लिखा हुआ है और यह भगवा रंग का है. ड्रोन की खासियत यह है कि यह एक बार में 20 लीटर पानी लेकर उड़ता है और 1 घंटे तक राम भक्तों पर छिड़काव करता रहता है.