हाइलाइट्स
- 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की।
- पिछले 20 सालों से कोई काम नहीं कर रहे थे।
- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखने के शौकीन।
Indore Tarachand khatri Murder Case: इंदौर शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ताराचंद पिछले 20 सालों से कोई काम नहीं कर रहे थे और घर पर ही रहते थे।
वे रोजाना बीड़ी और शराब का सेवन करते थे और लगातार टीवी व मोबाइल पर ‘सावधान इंडिया’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे अपराध आधारित सीरियल देखा करते थे। पुलिस का मानना है कि इन सीरियलों को देखने के कारण उनमें हिंसात्मक प्रवृत्ति बढ़ गई थी, जिसके चलते ये दुखद घटना घटी।
हिंसात्मक प्रवृत्ति के चलते घर में लगाए CCTV कैमरे

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ताराचंद लंबे समय से बिना कोई काम के जीवन जी रहे थे। उनके बेटे उनका खर्च उठा रहे थे। पिछले कुछ सालों में उनके व्यवहार में बदलाव देखा गया था और उनमें हिंसात्मक बातें करने की आदत पड़ गई थी।
वे अक्सर परिवार के सदस्यों से चाकू और कैंची मारने की धमकी देते थे। उनकी इस प्रवृत्ति को देखते हुए परिवार वालों ने घर के कमरों में CCTV कैमरे भी लगवा दिए थे। झिससे उन पर नजर रखी जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परिवार के सदस्यों को पहले से ही आशंका थी कि ताराचंद कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। वे लगातार अपनी पत्नी को मारने की धमकी देते थे। पुलिस का मानना है कि अकेलापन और बढ़ती उम्र के कारण उनमें नकारात्मक विचार हावी हो गए थे। उन्होंने आवेश में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने आत्महत्या कर ली।
क्राइम सीरियल देखने की आदत
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस घटना के पीछे अपराध आधारित सीरियलों के प्रभाव को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इन सीरियलों में आपराधिक गतिविधियों को दिखाया जाता है। ताराचंद की हिंसात्मक प्रवृत्ति को देखते हुए ये संभावना है कि इन सीरियलों ने उन्हें नकारात्मक रूप से प्रेरित किया होगा। उन्हें ये भी पता था कि अपराध करने के बाद अपराधियों का क्या अंजाम होता है।
पुलिस कमिश्नर की समाज से अपील
इस घटना के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने समाज से अपील की है कि सभी को सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों पर ध्यान देने और उन्हें मेल-मिलाप व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
ओरछा में रामनवमी का भव्य आयोजन: भगवान को 21 क्विंटल लड्डुओं का लगेगा भोग, 25 क्विंटल फूलों से हुई सजावट
Orchha RamRaja Temple: देशभर में आज रविवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के बड़े मंदिरों में भी इस खास पर्व को मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में ये पर्व विशेष रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करे