PM Surya Ghar Yojana Rules: गर्मियों में बढ़ता बिजली का बिल हर किसी की जेब पर भारी पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार ने आम लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojana) की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की तरफ से मोटी सब्सिडी दी जाती है। लेकिन अब कई लोगों के मन में ये सवाल हैं कि क्या इस योजना का लाभ खाली प्लॉट पर भी लिया जा सकता है?
क्या कहते हैं PM Surya Ghar Yojana के नियम
बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर उनके पास कोई खाली प्लॉट है, तो वहां भी सोलर पैनल लगवाकर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। लेकिन सरकार की इस योजना में एक जरूरी शर्त है जिसे जानना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- इन लोगों के लिए पैन-आधार लिंकिंग की बढ़ी डेडलाइन, CBDT ने जारी किया नया आदेश
बिजली कनेक्शन अनिवार्य
- PM Surya Ghar Yojana का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके घर या प्रॉपर्टी पर पहले से बिजली का कनेक्शन मौजूद हो।
- अगर आपके प्लॉट पर बिजली कनेक्शन नहीं है, तो आप इस योजना के तहत सोलर पैनल नहीं लगवा सकते।
- यह योजना घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए चलाई जा रही है, ना कि खाली ज़मीन या प्लॉट पर।
प्लॉट वालों के लिए क्या विकल्प है?
अगर आप अपने प्लॉट पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले उस प्लॉट पर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। इसके बाद ही आप योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट: pmsuryaghar.gov.in
- टोल फ्री नंबर: 15555 पर कॉल करें और अपनी क्वेरी पूछें।
यह भी पढ़ें- Jio के 3 सस्ते धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 3GB डेटा, फ्री Netflix-Disney+ Hotstar का फायदा