MP School Summer Vacation 2025, Garmi ki Chuthiya: नए सेशन 2025 की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीखों का एलान कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट्स को लंबी छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है।
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समर वेकेशन का लाभ सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को मिलेगा।
विद्यार्थियों के लिए समर वेकेशन की तारीखें
अगर आप भी किसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बार छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक रहेगा। यानी इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे और पढ़ाई से जुड़ी कोई भी गतिविधि नहीं होगी।
शिक्षकों के लिए छुट्टियों का शेड्यूल
बात अगर शिक्षकों की करें तो उनके लिए समर वेकेशन थोड़े कम दिनों का होगा। शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक रहेंगी। इसके बाद उन्हें स्कूलों में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करनी होगी।
इस साल के अन्य प्रमुख अवकाश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सिर्फ समर वेकेशन ही नहीं, बल्कि सालभर के कुछ प्रमुख त्योहारों के अवकाश भी घोषित कर दिए हैं। ये छुट्टियां भी सभी स्कूलों में एकसमान लागू होंगी।
- दशहरा अवकाश: 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक
- दीपावली अवकाश: 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक
- शीतकालीन अवकाश: 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज जुड़े रहें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-
MP में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, 20 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानिए जरूरी गाइडलाइंस