हाइलाइट्स
- भोपाल में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम।
- भव्य शोभायात्राएं और भंडारों की होगी भरमार।
- शहरभर में रामनवमी पर विशेष आयोजन।
Bhopal Ram Navami Celebrations 2025: रविवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। भोपाल के मंदिरों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, हर जगह विशेष आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। तलैया, बिड़ला मंदिर, भेल और आनंद नगर समेत कई प्रमुख राम मंदिरों में शोभायात्रा, महाआरती, भंडारा और कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा।
तलैया के श्रीराम मंदिर में मुख्य आयोजन
गुरुबक्श की तलैया स्थित श्रीराम मंदिर में महाष्टमी के अवसर पर हवन, पूणाहुति और कन्या भोज का आयोजन किया गया। रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे “भये प्रकट कृपाला दीन दयाला” के जयघोष के साथ श्रीराम जन्मोत्सव आरती की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. ओम मेहता और महामंत्री प्रमोद चुघ ने बताया कि इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
पुराने शहर में निकलेगी परंपरागत शोभायात्रा
घोड़ा निक्कास चौराहा से शाम 5 बजे परंपरा धार्मिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। संस्था के अध्यक्ष अवनि शर्मा ने बताया कि यात्रा की शुरुआत हनुमान चालीसा की विशेष प्रस्तुति से होगी। भगवान राम लला की भव्य प्रतिमा, 101 भगवा ध्वज और मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध गोस्वामी डीजे यात्रा के खास आकर्षण होंगे।
कोलार में भव्य शोभायात्रा और नगर भोज
कोलार में रविवार शाम 5 बजे से सिग्नेचर रेसीडेंसी से शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए वापस वहीं लौटेगी। यात्रा के समापन पर महाआरती और रात 8:30 बजे नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वृंदावन के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
रघुवंशी समाज करेगा ‘राम प्रकटोत्सव’ का आयोजन
रामोत्सव हिंदू सांस्कृतिक उत्सव समिति द्वारा 6 अप्रैल को रवींद्र भवन में श्रीराम प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की खास बात होगी भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति। इसके साथ ही सांगीतमय सुंदरकांड, महाआरती और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
जवारे विसर्जन की पूरी तैयारी
महानवमी के अवसर पर शाम 4 बजे से करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शीतलदास की बंगिया और शाहपुरा जैसे स्थानों पर जवारे विसर्जन की व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक पुलिस का निर्देश
यातायात पुलिस ने बताया कि किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन जरूरत के हिसाब से डायवर्शन लागू होंगे। जनता से अपील की गई है कि शाम के समय वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोंद, कोलार रोड, हबीबगंज, माता मंदिर, न्यू मार्केट, तलैया जैसे क्षेत्रों में यात्रा के दौरान पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी को असुविधा न हो।
अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-