रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में अभूतपूर्व होगा रामनवमी का आयोजन
- पर्यटन विभाग द्वारा श्री रामोत्सव 2025 का भी हुआ शुभारंभ, रामकथा पार्क में सांस्कृतिक संध्या
- सांस्कृतिक आयोजनों में योगी सरकार ने स्थानीय कलाकारों को भी प्रदान किया मंच
Ram Navami 2025 Ayodhya Ramotsav Shri Ram Mandir Surya Abhishek: इस वर्ष की रामनवमी 2025 अयोध्या में एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व धार्मिक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। पहली बार, प्रभु श्रीरामलला के मस्तक पर सूर्यदेव दोपहर 12 बजे तिलक करेंगे, जिसे हजारों श्रद्धालु साक्षात देख सकेंगे। इस दिव्य क्षण को लेकर अयोध्या नगरी में उत्साह चरम पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयास तेज़ हो गए हैं।
श्रीरामलला के मस्तक पर सूर्यदेव का तिलक

रामनवमी के दिन ठीक दोपहर 12 बजे, भगवान सूर्य की किरणें सीधे श्रीरामलला के ललाट पर पड़ेंगी, जिसे “मस्तकाभिषेक” के रूप में देखा जाएगा। इस अद्भुत खगोलीय घटना के लिए विशेष वास्तु और खगोलीय गणनाओं के आधार पर मंदिर का निर्माण हुआ है। यह दृश्य न केवल श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगा, बल्कि अयोध्या की धार्मिक महत्ता को एक नया आयाम देगा।
CM योगी की अगुवाई में अभूतपूर्व आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में रामनवमी 2025 का आयोजन (Shri Ram Mandir Surya Abhishek) अब तक का सबसे भव्य और संगठित उत्सव बनने जा रहा है। उन्होंने न केवल आयोजन की निगरानी की, बल्कि प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिया। इस आयोजन के साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा “श्री रामोत्सव 2025” का भी शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया।

सांस्कृतिक संध्या और हेरिटेज वॉक
रामकथा पार्क के पास सांस्कृतिक संध्या के आयोजन से अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और बल मिलेगा। नृत्य, संगीत, नाटक के माध्यम से रामायण की कथाओं को जीवंत किया जाएगा।
इसके साथ ही आयोजित हेरिटेज वॉक दशरथ महल से शुरू होकर राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मतगजेंद्र मंदिर होते हुए रानी हो पार्क तक पहुँची। इस दौरान भगवान शिव, मां पार्वती और नारद के स्वरूप विशेष आकर्षण का केंद्र बने। हनुमान जी की वानर सेना ने बच्चों और युवाओं के बीच विशेष उत्साह उत्पन्न किया।

एलईडी डिस्प्ले से होगा लाइव प्रसारण
जो श्रद्धालु श्रीरामलला के मस्तकाभिषेक और राम जन्मोत्सव के लाइव दर्शन नहीं कर पाएंगे, उनके लिए सूचना विभाग ने एलईडी डिस्प्ले बोर्ड और फिक्स एलईडी स्क्रीन विभिन्न प्रमुख स्थलों पर लगाए हैं। इसके माध्यम से दूरदर्शन के लाइव लिंक से सीधा प्रसारण होगा।
सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी मेला/श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के सुगम दर्शन पूजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों इसको ध्यान में रखते हुये तैयारियां की गयी है। महाकुम्भ 2025 के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु किये गये नवाचारों से अनुभव लेते हुये भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्वालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तैयारियां की गई हैं।

उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं को धूप व गर्मी से बचाने के लिए श्रीराम मंदिर व श्री हनुमानगढ़ी दर्शन मार्ग सहित अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर छाया हेतु छाजन व दरी की व्यवस्था की गयी है। साथ ही श्रद्वालुओं को शीतल पेयजल सभी प्रमुख स्थलों उपलब्ध पर रहे यह भी सुनिश्चित कराया गया है।
अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व इनके काउंटर पार्ट पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। गर्मी को देखते हुये इन सभी अधिकारियों के पास व मेला क्षेत्रों में बनाये गए सभी अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ORS घोल की भी व्यवस्था की गई है।
14 स्थानों पर अस्थाई चिकित्सा शिविर

अयोध्या धाम मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाते हुये वहां पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार लगभग 07 स्थानों पर 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है, जिससे कि आकस्मिक स्थिति में इनका तत्काल उपयोग किया जा सकें।
आधुनिक तकनीक से निगरानी और आपदा प्रबंधन

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और जल पुलिस की मदद से अयोध्या की चौकसी की जा रही है। सरयू तट पर आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की गई हैं। अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
रामनवमी को वैश्विक पहचान दिलाने की तैयारी
रामनवमी 2025 का यह आयोजन (Shri Ram Mandir Surya Abhishek) न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। योगी सरकार ने स्थानीय कलाकारों को मंच देकर स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है।

रामनवमी 2025 अयोध्या के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बनने जा रही है, जहां आस्था, परंपरा, विज्ञान और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। सूर्य की किरणों से श्रीरामलला का मस्तकाभिषेक इस आयोजन को विश्वस्तरीय पहचान दिलाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और अनुभव को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियां इस आयोजन को स्मरणीय बना देंगी।