Chhatarpur News: चोर वारदातों को अंजाम देने के लिए कई यतन करते हैं। अब देखिए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने कत्थे ऐसा चोर चढ़ गया, जो चोरी के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर दुकानों में वारदात करता है। उसका सीसीटीवी फुटेज देखकर एक मर्तबा पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज चोर को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज देख हैरान रह गई पुलिस
पुलिस के अनुसार, महिला के रूप में चोरी करने वाले आरोपी का नाम शेख आजाद खान है, जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का निवासी है। पांच दिन पहले बीजावर में एक डेयरी दुकान से चोरी की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। दुकान के CCTV कैमरों की फुटेज देखने पर एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया।
चोर पकड़ाया, उसके भाई की तलाश
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला के कपड़े पहनकर और दूसरा मुंह ढके हुए दुकान में चोरी करते दिखाई दे रहा है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के जिलों और यूपी पुलिस के साथ सूचना साझा की। इसके बाद चोरी के आरोपी खान को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। वहीं, आरोपी का भाई भी चोरी की वारदात में शामिल था, जिसकी तलाश अभी जारी है।
चोर कई अन्य वारदातों में भी आरोपी
इसके अलावा आरोपी कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त पाया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर और भी मामलों की कड़ियां जोड़ने में लगी है। फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
MP News: बिजली चोरी की सूचना पर मिलेगा इनाम, जानें क्या है ऊर्जा विभाग की ये योजना
MP Electricity theft: बिजली चोरी मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक नई पहल शुरु की है। जिसमें बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को कंपनी की ओर से इनाम के रुप में नकद राशि दी जाएग, ये राशि कुल बिजली चोरी की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…