CG ACB Action: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba District) में एक बार फिर भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ एसीबी (Anti Corruption Bureau – ACB) ने सख्त रुख दिखाया है। एसीबी की टीम ने कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Caught Red-Handed) किया है।
युवक से की थी 50,000 रुपये की डिमांड
जानकारी के अनुसार, एएसआई मनोज मिश्रा ने एक युवक को धमकाते हुए कहा था कि उसकी बोलेरो गाड़ी से डीजल चोरी (Diesel Theft) की जाती है और वह उसे जेल भेज देगा। इसी धमकी के आधार पर उसने युवक से 50,000 रुपये की मांग (Bribe Demand) की थी।
पीड़ित युवक ने इस बात की शिकायत एसीबी से की और आरोपी एएसआई के साथ हुई मोबाइल बातचीत की रिकॉर्डिंग (Call Recording Evidence) भी सौंपी। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद ACB ने आरोपी को पकड़ने का प्लान तैयार किया।
10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
शनिवार को एसीबी की टीम ने कोरबा शहर के टीपी नगर चौक (TP Nagar Chowk) के पास जाल बिछाया। जैसे ही एएसआई ने युवक से 10 हजार रुपये की पहली किश्त ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी एएसआई मनोज मिश्रा से पूछताछ कर रही है। फिलहाल उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
हरदीबाजार में थी पुरानी पोस्टिंग
जानकारी के अनुसार, मनोज मिश्रा की कोतवाली थाने में पोस्टिंग से पहले हरदीबाजार थाना (Hardibazar Police Station) में तैनाती थी। वहीं पर उसने उक्त युवक को डीजल चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: कोरबा में हेडमास्टर की शर्मनाक हरकत: आठवीं की छात्रा से दुष्कर्मी की कोशिश की, लोगों ने शिक्षक की जमकर की पिटाई
यह भी पढ़ें: अमित शाह की बड़ी घोषणा: बस्तर पंडुम बनेगा राष्ट्रीय महोत्सव, नक्सली मुक्त गांवों के लिए 1 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान