रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित
- सरकारी कार्यों में लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के गंभीर आरोप
- पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अनुशासन को प्राथमिकता
Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अनुशासन को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित
निलंबित किए गए अधिकारियों में इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के प्रभारी एसआई उदयभान, गोला के एसआई अजय कुमार, चौरीचौरा के एसआई रामगिरीश, बेलघाट के एसआई गोपाल यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल अनिल पांडेय और कांस्टेबल विमलेश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा ‘भाजपा की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हुई जीरो
सरकारी कार्यों में लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के गंभीर आरोप
इन सभी पर सरकारी कार्यों में लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एसएसपी ने इन्हें निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस महकमे में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई एक अहम संदेश मानी जा रही है।
Barelly News: सुहागरात के दिन ही पत्नी ने पति को धमकाया, कहा दे दूंगी तुमको जहर,- ‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की अमानत
यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी की पहली रात में ही उसकी पत्नी ने उसे छूने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली। पढ़ने के लिए क्लिक करें