हाइलाइट्स
- दंतेवाड़ा जिले में ग्रामीणों की पिकअप पलटने से 2 की मौत, 30 घायल
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी लोग
- हादसे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया
Dantewada Accident: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है और एक महिला की उंगलियां तक कट गई हैं।
कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार इलाके में हुआ हादसा
यह हादसा कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार इलाके में हुआ, जहां ग्रामीण पोटली गांव से दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी ओवरलोड थी और तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी।
घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और अन्य राहगीर मदद के लिए दौड़े। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल और कुआकोंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राज्य प्रशासन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बस्तर के मासूम आदिवासियों को “खिलौनों” की तरह उपयोग करना बंद किया जाए। अमित शाह की सभा को भीड़ दिखाने की होड़ में सरकार आदिवासियों की जान से खिलवाड़ कर रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों को जबरदस्ती पिकअप जैसे असुरक्षित वाहनों में भरकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। पार्टी ने यह भी मांग की कि मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
पीएम मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं का भी हुआ था एक्सीडेंट
यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए ले जाए जा रहे लोगों के साथ हादसा हुआ हो। सिर्फ छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बिलासपुर सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें: CG CGST Transfer 2025: मानस रंजन मोहंती बने भोपाल जोन के चीफ कमिश्नर, पराग चकोर बोरकर को मिली रायपुर में जिम्मेदारी