रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- BMW कार से रेस कर रही इनोवा कार की टक्कर
- कार के पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था।
- चालक एक बीएमडब्ल्यू कार के साथ रेस कर रहा था
Kanpur BMW Hit And Run: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त एक BMW कार से रेस कर रही इनोवा कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर इतनी ज़्यादा ज़ोरदार थी कि देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के भी होश उड़ गए । वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके अनुसार घटना को अंजाम देने वाली इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई।
कार के पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात किदवईनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास एक इनोवा कार ने तेज रफ्तार में 40 वर्षीय बाइक सवार नवीन गुप्ता को टक्कर मार दी । टक्कर मारने वाली कार के पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था । जिस वक्त इनोवा कार ने बाइकसवार को टक्कर मारी, उस समय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये चालक एक बीएमडब्ल्यू कार के साथ रेस कर रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में नवीन उछलकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराए, इससे वो बुरी तरह दुर्घटना के शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी ।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
फिलहाल पुलिस के अनुसार कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है । लेकिन परिजनों का आरोप है कि ये वो कार चालक नही है जिसने घटना को अंजाम दिया है । इसके साथ ही घटना के वक़्त कार में भारत सरकार लिखा हुआ था जो कि थाने में गाड़ी खड़ी होने के बाद अब लिखा हुआ नही नज़र आ रहा है ।
यह भी पढ़ें: BALIYA FARZI DAROGA: बलिया मे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल कर ले रहा था फायदा
ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में लगा भारत सरकार का लोगो पुराना है । मौके पर जो गाड़ी पकड़ी गई है वो गाड़ी व ड्राइवर वही है । परिजनो ने जो आरोप लगाये हैं उस एंगल पर भी ध्यान देते हुए जांच की जाएगी व उसके हिसाब से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कार में सफेद पर्दे व पीछे के शीशे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो
इस हिट एंड रन मामले के बाद घटनास्थल पर गिरी इनोवा कार की नंबर प्लेट के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो गाड़ी लाजपत नगर निवासी गोपाल बाजपेई के नाम पर निकली, जिसके बाद पुलिस ने उसे फोन करके थाने बुलाया। गोपाल बाजपेई ने बताया- कार उसका चालक आयुष मिश्रा चला रहा था, जो यशोदा नगर में रहता है। कार वही ले जाता था। इस पर पुलिस ने आयुष को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार चालक आयुष ने जांच के दौरान बताया कि वह बच्चों को आइसक्रीम खिलाने निकला था तभी हादसा हुआ। कार मालिक गोपाल ने बताया कि उसका कारोबार बिल्डिंग तोड़ने का है। उसने ऋषि कपूर से यह सेकेंड हैंड इनोवा खरीदी थी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा पर लाल रंग से भारत सरकार लिखा था। कार में सफेद पर्दे व पीछे के शीशे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना हुआ था। जो कि कार पकड़े जाने के बाद से गाड़ी पर गायब है ।
UP Health Scam: CM योगी की कार्रवाई, तीन जिलों के बदले गए BSA, गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी गाज, सीएमओ का रुका प्रमोशन
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का एक बार फिर तगड़ा एक्शन देखने को मिला है। अफसरों के तबादले के बाद अब बेसिक शिक्षा अधिकारी, गैरहाजिर डॉक्टर और जौनपुर सीएमओ के उपर तगड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम ने तीन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला कर दिया है। इसके साथ ही जौनपुर सीएमओ के प्रमोशन पर भी रोक लगा दी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें