हाइलाइट्स
- भदोही में जननी सुरक्षा योजना घोटाला
- फतेहपुर के उप सीएमओ पर वाहन चालकों की अनियमित नियुक्ति का आरोप
- 3 डॉक्टर गैरहाजिर, विभागीय कार्रवाई शुरू
UP Health Scam: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का एक बार फिर तगड़ा एक्शन देखने को मिला है। अफसरों के तबादले के बाद अब बेसिक शिक्षा अधिकारी, गैरहाजिर डॉक्टर और जौनपुर सीएमओ के उपर तगड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम ने तीन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला कर दिया है। इसके साथ ही जौनपुर सीएमओ के प्रमोशन पर भी रोक लगा दी है।
भदोही में जननी सुरक्षा योजना घोटाला
2017 से 2021 के बीच भदोही जिले में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित भुगतान किया गया। चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में भी धांधली के आरोप सामने आए। ऑडिट टीम ने अनियमितताएँ पकड़ीं, जिसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक ने जांच बैठाई। पूर्व सीएमओ डॉ. जीबीएस लक्ष्मी पर अभिलेख न दिखाने, वित्तीय अनियमितताओं और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर डॉ. लक्ष्मी की तीन वेतन वृद्धियाँ स्थायी रूप से रोक दी गईं।
यह भी पढ़ें: BALIYA FARZI DAROGA: बलिया मे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल कर ले रहा था फायदा
फतेहपुर के उप सीएमओ पर वाहन चालकों की अनियमित नियुक्ति का आरोप
डॉ. निशांत एस. शहाबुद्दीन (फतेहपुर उप सीएमओ) पर बलिया में तैनाती के दौरान 10 वाहन चालकों की गैरकानूनी नियुक्ति करने का आरोप। जाँच में आरोप सही पाए जाने पर उनकी दो वेतन वृद्धियाँ स्थायी रूप से रोक दी गईं और परिनिंदा (Censure) का दंड दिया गया।
बस्ती और बहराइच के डॉक्टरों पर भी कार्रवाई
डॉ. पराग अग्रवाल (बस्ती) पर फर्जी मेडिको-लीगल केस बनाने का आरोप, एक वेतन वृद्धि रोकी गई। डॉ. मिथिलेश कुमार (बहराइच) पर टीकाकरण और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही का आरोप, दो वेतन वृद्धियाँ दो साल के लिए रोकीं।
3 डॉक्टर गैरहाजिर, विभागीय कार्रवाई शुरू
- सहारनपुर के डॉ. संजीव कुमार जैन (टीबी सेनेटोरियम)
- आगरा के डॉ. अमित कुमार (पिनाहट जगतपुरा PHC)
- बलिया के डॉ. सतीश कुमार सिंह (सोनवानी CHC)
- ये तीनों डॉक्टर बिना सूचना के लंबे समय से गैरहाजिर थे, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है।
रामपुर और सिद्धार्थनगर में नए BSA की नियुक्ति
- रामपुर का नया BSA: कल्पना देवी (DIET मुरादाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता)
- सिद्धार्थनगर का नया BSA: शैलेश कुमार (DIET वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता)
Eta Medical College: एटा मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार डॉ. अंकिता शर्मा पर आरोप
उत्तर प्रदेश के एटा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए पहुँची विशेषज्ञ टीम की कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों के साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। ब्लड बैंक में तैनात डॉ. अंकिता शर्मा पर पत्रकारों को धमकाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उन्हें जबरन बाहर निकलवाने का आरोप लगा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें