हाइलाइट्स
- कॉपी जांच का तीसरा चरण शुरू।
- अब तक 45% मूल्यांकन पूरा।
- मई के पहले हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट।
MP Board 2025 Result: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। तीसरे चरण का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। 6 अप्रैल से चौथा चरण भी शुरू हो जाएगा। मंडल की तैयारी है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाए और मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएं।
मॉडल आंसर के अनुसार हो रही कॉपियों की जांच
इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत की जा रही है। शिक्षक मॉडल आंसर शीट के आधार पर हर स्टेप के नंबर दे रहे हैं। अगर किसी कॉपी की गलत जांच होती है और बाद में छात्र के नंबर बढ़ते हैं, तो संबंधित शिक्षक पर प्रति नंबर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस बार होंगे रिकॉर्ड मूल्यांकन
इस साल करीब 17 लाख विद्यार्थियों की लगभग 90 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी। अब तक 45% मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इसके लिए प्रदेश भर से 40,000 शिक्षक लगाए गए हैं।
मूल्यांकन केंद्रों पर सख्ती
- मूल्यांकन केंद्रों पर निगरानी के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं।
- एक बार अंदर जाने के बाद शिक्षक को बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
- सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी सीधे मंडल मुख्यालय से की जा रही है।
- उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के बाद अंक ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं।
इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक
इस बार कुछ प्रश्न पत्रों में त्रुटियां मिलने पर छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया है:
- 10वीं गणित: 1 बोनस अंक
- 12वीं गणित: बहुविकल्पीय सवाल में विकल्प गलत होने पर 1 बोनस अंक
- 10वीं उर्दू: B सेट वाले विद्यार्थियों को प्रश्न क्रमांक 6 हल करने पर मिलेंगे 2 बोनस अंक
- 12वीं संस्कृत: सेट A के पहले सवाल में गलती, मिलेगा 1 बोनस अंक
क्या बोले माशिमं सचिव?
केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक मूल्यांकन पूरा कर लें। अब तक 45% मूल्यांकन हो चुका है और मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।’
यह भी पढ़ें-