हाइलाइट्स
- MP में बारिश के बाद बढ़ेगा तापमान।
- नर्मदापुरम में पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज।
- ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत में ही मौसम ने करवट बदल ली है। गुरुवार को जहां प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत दी, वहीं अब एक बार फिर गर्मी अपना असली रंग दिखाने लगी है। शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।
भोपाल में गुरुवार शाम हुई बारिश और ओलों की वजह से मौसम में हल्की ठंडक घुली, लेकिन शुक्रवार को दिनभर तेज धूप और गर्म हवा का असर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अब 7 अप्रैल से लू चलने की संभावना है, जिससे गर्मी और बढ़ेगी।
MP Weather Update: 4 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, लेकिन जल्द ही बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार को ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बारिश और बिजली कड़कती देखने को मिल सकती है। इसमें ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना जैसे जिले शामिल हैं। विभाग ने यह भी कहा है कि शनिवार के बाद से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
MP Weather Update: नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 9 मिमी बारिश, पचमढ़ी में सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बाबई में सबसे ज्यादा 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी एमपी के अमरपुर (डिंडौरी) में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सागर, बालाघाट, ग्वालियर, भोपाल, भिंड, सीहोर और मुरैना जैसे जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिली।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां पारा 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
MP Weather Update: कहां कितना पारा चढ़ा – देखें जिलेवार लिस्ट
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम और रतलाम में 40 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा-
-
खजुराहो (छतरपुर) – 39.4 डिग्री सेल्सियस
-
धार – 39.1 डिग्री सेल्सियस
-
गुना – 39 डिग्री सेल्सियस
-
उज्जैन/खरगोन – 38.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान
-
पचमढ़ी – 15.4 डिग्री सेल्सियस
-
नरसिंहपुर – 17 डिग्री सेल्सियस
-
सीधी – 17.2 डिग्री सेल्सियस
-
ग्वालियर – 17.7 डिग्री सेल्सियस
-
गिरवर (शाजापुर) – 17.9 डिग्री सेल्सियस
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक?
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जैसे सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन 7 अप्रैल से ये सिस्टम कमजोर होंगे और गर्मी का असर बढ़ेगा, खासकर लू चलने की शुरुआत होगी।
अगर आप भी मध्य प्रदेश के मौसम की लेटेस्ट अपडेट चाहते हैं तो इस खबर को शेयर करें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-