रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को एक बड़ी सफलता
- ऑपरेशन सरच” अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया
- 10 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
Kanpur News: कानपुर नगर के थाना बिठूर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना बिठूर के नारामऊ मंधना इलाके में आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से 16,61,500 रुपये नकद, 13 एंड्रॉइड टच स्क्रीन मोबाइल, 11 कीपैड मोबाइल, 1 लैपटॉप, कैलकुलेटर, चेकबुक, पासबुक, वीसा प्लेटिनम कार्ड, पासपोर्ट, नोटबुक और रजिस्ट्री पेपर सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
अपराधियों के खिलाफ़ ऑपरेशन सरच
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त महोदय के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, जिसमें थाना बिठूर पुलिस और सर्विलांस सेल सेन्ट्रल जोन की संयुक्त टीम ने “ऑपरेशन सरच” अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया था।
10 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नारामऊ मंधना में स्थित अमन तिवारी के घर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 10 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनमें विभिन्न स्थानों से जुड़े लोग शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में रजी खान जनाब अली, इरशाद अहमद, मो. रहीम, गौरव द्विवेदी, मो. इरफान, तैय्यब अहमद, मो. इमरान, इरफान खान और आमिर खान शामिल हैं।
इस ऑपरेशन की स्थानीय जनता ने सराहना की
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की कानपुर पुलिस द्वारा किए गए इस ऑपरेशन की स्थानीय जनता ने सराहना की है जो क्षेत्र में अपराध और सट्टेबाजी को लेकर नफरत महसूस करती है।
Sumaiya Rana: सपा नेत्री सुमैय्या राना को हाउस अरेस्ट, वक्फ़ बिल के विरोध में बना रही थीं प्रदर्शन की योजना
समाजवादी पार्टी (सपा) की नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राना को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें
KanpurPolice IPLBetting #GamblingRacket #CrimeNews #UPPolice