Bageshwar Dham: भारत में पहली बार एक ‘हिंदू ग्राम’ की स्थापना की जा रही है, जिसकी आधारशिला प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और कन्या पूजन के साथ रखी। बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने जा रहे इस हिंदू गांव में लगभग 1,000 सनातन धर्म प्रेमी परिवारों को बसाया जाएगा, जिनके लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी और आवासीय भवनों का निर्माण कराया जाएगा। बताया जा रहा है, ये गांव अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
पहले ही दिन दो परिवारों ने दी सहमति
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) जनसेवा समिति की इस अनूठी पहल को लेकर धार्मिक समाज में उत्साह का माहौल है। भूमि पूजन के पहले ही दिन दो परिवारों ने गांव में बसने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी, वहीं लगभग 50 अन्य लोग भी घर बनाने के लिए आगे आए हैं।

‘हिंदू राष्ट्र का सपना, हिंदू घर से शुरू होता है’: धीरेंद्र शास्त्री
गांव की नींव रखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। जब हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनेंगे, तभी हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी।
उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है। हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा। बागेश्वर धाम सरकार ने इसे सिर्फ एक आवासीय योजना नहीं, बल्कि “सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की दिशा में क्रांतिकारी कदम” बताया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाया सवाल

इस घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा, “अगर संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो हमें भी मुस्लिम, सिख और ईसाई ग्राम बसाने की इजाज़त मिलनी चाहिए।” उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।
राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े
Waqf Amendment Bill Pass: वक्फ संशोधन बिल 12 घंटे से ज्यादा की लंबी चर्चा के बाद राज्यसभा से पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। अब बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही वक्फ संशोधन बिल कानून बन जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..