Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत राज्य के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल के बीच होने वाले रेलवे निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए 9 ट्रेनों को अस्थायी (Train Cancelled List) रूप से रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए 8 ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस – 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 19 अप्रैल को
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 16 अप्रैल को
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)-पुरी एक्सप्रेस – 13 अप्रैल को
पुरी-LTT एक्सप्रेस – 15 अप्रैल को
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस – 18 अप्रैल को
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस – 21 अप्रैल को
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस – 15 अप्रैल और 22 अप्रैल को
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस – 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को
रेलवे निर्माण कार्यों के कारण हुआ बदलाव
रेलवे प्रशासन के अनुसार, रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन (Train Cancelled List) में कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने, खुर्दा रेल मंडल में निर्माण कार्य और मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी व चौथी लाइन के विस्तार का काम चल रहा है। इन कार्यों के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Ramdas Athawale का जुदा अंदाज़, WAQF Billl पर उनकी शायरी सुनकर लोट-पोट हुए सांसद! आप ने सुनी.?
8 ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य (Train Cancelled List) रेलवे, बिलासपुर जोन ने निम्नलिखित ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है-
दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस – 1 अतिरिक्त AC-3 कोच (11 अप्रैल से)
बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस – 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच (14 अप्रैल से)
कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस – 1 अतिरिक्त स्लीपर कोच (14 अप्रैल से)
गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस – 1 अतिरिक्त चेयरकार कोच (13 अप्रैल से)
ये खबर भी पढ़ें: 87 साल का उम्र में Manoj Kumar ने कहा अलविदा; ऐसे भारत कुमार बने एक्टर