CG Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 8 आरोपियों (CG Balodabazar Violence) के खिलाफ आरोप तय किए गए। मामला दशहरा मैदान में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें कलेक्ट्रेट पर हमला, आगजनी और पुलिसकर्मियों की हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
कोर्ट ने कहा कि देवेंद्र यादव ने 8-10 हजार लोगों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काया, जिसके बाद हिंसा भड़की। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का प्रयास भी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किए थे।
आरोपियों ने अभियोग पत्र को नहीं किया स्वीकार
सुनवाई के दौरान अभियोग पत्र पेश (CG Balodabazar Violence) किया गया, लेकिन सभी आरोपियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। अब कोर्ट में बलौदाबाजार आगजनी और कलेक्ट्रेट हिंसा मामले में मुकदमा चलाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: अमित शाह का CG दौरा: बस्तर के पंडुम महोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री, मां दंतेश्वरी के भी करेंगे दर्शन
अब आगे क्या होगा?
जिला न्यायालय ने आरोप तय कर दिए हैं।
अब मामले की विस्तृत सुनवाई होगी।
पुलिस और आरोपियों की ओर से गवाह पेश किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर एफआईआर: बलौदाबाजार में ब्लॉक अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का केस, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी