हाइलाइट्स
- शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही अधिकृत
- सुन्नी वक्फ बोर्ड की केवल 2,533 संपत्तियां दर्ज
- बड़े पैमाने पर तालाब, पोखर, की जमीनों को भी वक्फ को घोषित
Yogi Adityanath Action: वक्फ संशोधन बिल पास होते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से घोषित संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। योगी सरकार ने प्रदेश के संबंधित जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने जिलों में अभियान चलाएं और उन संपत्तियों को चिन्हित करें जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हैं।
राजस्व विभाग की जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की ओर से जिन संपत्तियों का दावा किया गया है, उनमें अधिकतर किसी का रिकॉर्ड नहीं मिला है। शिया वक्फ बोर्ड की 430 संपत्तियां ही अधिकृत रूप से पंजीकृत हैं, तो वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड की केवल 2,533 संपत्तियां दर्ज हैं।
बड़े पैमाने पर तालाब, पोखर, की जमीनों को भी वक्फ को घोषित
वहीं अगर बात की जाए वक्फ बोर्ड द्वारा घोषित आंकड़े की तो ये इन आंकड़ों के नंबर कहीं अधिक हैं। इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1,24,355 संपत्तियां और शिया वक्फ बोर्ड की 7,785 संपत्तियां हैं। बड़े पैमाने पर तालाब, पोखर, खलिहान और ग्राम समाज की जमीनों को भी वक्फ घोषित किया गया है, जिसे सरकार ने पूरी तरह अवैध माना है।
यह भी पढ़ें: UP Meerut Girls Missing: मेरठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राएं लापता, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
विभाग का कहना है कि तालाब, पोखर, खलिहान और ग्राम समाज की जमीनों पर जिन लोगों ने अवैध से रूप कब्जा कर के अपना अधिपत्य जमाया है, उनके खिलाफ़ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, इसके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भी यही कहा था कि सरकार ने इस तरह की सम्पत्तियों को चिन्हित किया है और इस पर कार्रवाई होगी।
Up weather: यूपी में तेजी से बढ़ेगा पारा, इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के साथ ही गर्मी ने तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की भी आशंका है। पढ़ने के लिए क्लिक करें